Bill Gates Biography in Hindi | बिल गेट्स का जीवन परिचय और अमीर कैसे बने

भला इस नाम को कोन नही जनता इस इन्सान ने जिन्दगी में सफलता कुछ इस तरह पायी कि सफलता की परिभाषा ही बदल डाली ! जी हां हम बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे अमीर इन्सान बिल गेट्स Bill Gates की. एक अमेरिकी व्यवसायी जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लग्न से सफलता के उस मुकाम को हासिल किया जहा लोग पहुचने के सपने देखते हैं .

संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय

आज के जीवन परिचय {Biography} में हम बात करेगे बिल गेट्स Bill Gates की वो कैसे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने उन्होंने अपने जीवन में बेशुमार धन और इज्जत कमाई आखिर क्या हैं अमीरी का राज बिल गेट्स के जीवन से आपको बतायेगे |

बिल गेट्स की कमाई, बिल गेट्स का घर, बिल गेट्स के अनमोल वचन, बिल गेट्स का जीवन परिचय, बिल गेट्स जीवनी, बिल गेट्स की कहानी, जेनिफर कैथेराइन गेट्स, बिल गेट्स house

वैसे तो बिल गेट्स जैसी हस्ती किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं फिर भी उनके जीवन से हर किसी जागरूक इंसान को सिखने की प्रेरणा मिलती हैं और जीवन में सफलता के राज को एक उदाहरण के साथ अच्छी तरह समझा जा सकता हैं ! आइए जानते हैं –बिल गेट्स का जीवन परिचय Bill Gates Biography in Hindi 

Bill Gates

पूरा नाम – विलियम हेनरी गेट्स III
जन्म – 28 अक्टूबर 1955
जन्मस्थान – सीऐटल, वाशिंगटन
पिता – विलियम एच. गेट्स
माता – मैरी मैक्सवेल गेट्स
विवाह – मेलिण्डा गेट्स

बिल गेट्स का परिवार और बचपन Bill Gate ‘s Family And Childhood

आज हम जिन बिल गेट्स Bill Gates को जानते हैं उसका पूरा नाम विलियम हेनरी गेट्स हैं और इनका जन्म 28 अक्टूबर,1955 वर्तमान सयुक्त राज्य अमेरिका के वाशिंगटन के सिएटल में हुआ था |

बिल गेट्स के परिवार में कुल पांच सदस्य थे बिल गेट्स के पिता विलियम एच गेट्स (William H Gates) शहर के जाने माने मशहूर वकील थे गेट्स की माँ मैरी मैक्‍सवेल गेट्स जो कि इंटरस्टेट बैंक सिस्टम और यूनाइटेड के डायरेक्टर मंडल की एक सदस्या थी गेट्स के 2 बहिने जिनका नाम क्रमश क्रिस्टी और लिब्बी हैं |

बिल गेट्स का बचपन आरामफरोसी में व्यतीत हुआ जिनका उन्होंने अपने अंदाज में लुफ्त उठाया बचपन में गेट्स पढाई के साथ साथ खेलो में भी रूचि लेते थे |

Bill Gates Childhood Pictures

Bill Gates Childhood Pictures

बिल गेट्स का बचपन Bill Gates Childhood

bill

bill के पिता एक वकील थे उनकी तमन्ना थी कि उनका बेटा बड़ा होकर बड़ा वकील बने | मगर Bill Gates बचपन से ही तकनिकी ज्ञान Computer Science और Programming Language में उनकी रूचि थी बिल की प्रारम्भिक शिक्षा लेकसाइड के एक निजी विद्यालय में हुई थी | जब बिल आठवी कक्षा में थे तब उनके प्राइमरी स्कुल ने ऐएसआर – 33 दूरटंकण टर्मिनल तथा जनरल इलेक्ट्रिक (जी.ई.) कंप्यूटर पर एक कंप्यूटर प्रोग्राम खरीदा जिन में बिल गेट्स ने रूचि दिखाई और सिखने लगे |

मात्र तेरह वर्ष की अवस्था में ही बिल ने स्वय एक कम्प्यूटर प्रोग्राम बनाया जिनका नाम “टिक-टैक-टो” (tic-tac-toe) था यह एक मनोरजन करने वाला सॉफ्टवेयर था जिनकी मदद से bill गेम खेला करते थे ..बनाते तो इसे बना दिया मगर इस सॉफ्टवेयर के कोड काम कैसे करते हैं bill की यह जानने में रूचि बढ़ गयी |

बिल गेट्स की लगन Bill Gates Passion

Bill Gates Passion

बचपन से ही गेट्स में कंप्यूटर प्रोग्रामिंगBill Gates Passion for Computer Programming) के प्रति गहरा लगाव और लगन थी |
bill की कंप्यूटर के प्रति रूचि बढती गयी जब उन्हें नये-नये प्रोग्राम्स (Programs) की जानकारी मिलती गयी DEC,Mini Computer और PDP जैसे प्रोग्राम्स में अधिक रूचि दिखाते थे मगर एक बार गेट्स द्वारा कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम में गलती कर जाने पर स्कुल ने उन्हें एक माह तक उन उपकरणों का उपयोग करने पर प्रतिबन्ध लगा दिया था |

इसी खाली वक्त के दोरान बिल गेट्स ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर CCC के सॉफ्टवेयर में हो रही गलतियों का समाधान दुढ़कर सभी को अस्म्भित कर दिया था इसके बाद बिल गेट्स सीसीसी के ऑफिस में रोजाना अलग-अलग प्रोग्राम और सॉफ्टवेयर के Source Code का पता करते थे अपनी आरम्भिक पढाई तक ये काम यु ही चलता रहा |

इसके बाद तो कंप्यूटर साइंस और तकनिकी ज्ञान में बिल गेट्स अपनी शाला के उन चार होनहार विद्यार्थियों में शामिल थे जिन्हें कम्पुटर ,खाली वक्त और मेहनताना देकर कंप्यूटर के प्रोग्राम लिखने के लिए किराये पर रख लिया था यही bill gets के जीवन का एक निर्णायक मोड़ था |

बहुत छोटी अवस्था मात्र 17 वर्ष की आयु में बिल में अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक try o data नाम से एक सॉफ्टवेयर बनाया जो Intel 8008 Processor पर आधारित था और इसका उपयोग यातायात काउनटर बनाने के लिए किया गया |

वर्ष 1973 में बिल गेट्स ने लेकसाइड स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और आगे की पढाई के लिए बहु चर्चित हारवर्ड कॉलेज (Harvard College) में ऐडमिशन लिया |

मगर हारवर्ड कॉलेज उन्होंने दो साल बाद ही बिना स्नातक किये छोड़ दी इसका कारण था उनको सही दिशा निर्देश देने वाले का आभाव !

 बिल गेट्स ने Intel 8080

पढाई छोड़ देने के बाद बिल गेट्स ने Intel 8080 नाम से एक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग चिप बनाई उस प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर (Computer First Generation) के लिए हार्डवेयर का अहम पार्ट थी यह चिप बनाने के बाद बिल गेट्स को इस बात का विचार आया कि स्वय की कोई कंपनी बिजनेस आरम्भ किया जाये|

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की शुरुआत The rise of Microsoft Company

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की शुरुआत The rise of Microsoft Com
Micro Instrumentation and Telemetry Systems अर्थात MITS जिसने माइक्रो कंप्यूटर का बनाया था,उसने बिल गेट्स को एक प्रदर्शनी में मिलने पर अपनी सहमती दे दी बिल गेट्स ने उनके लिए व्यक्तिगत तोर पर एक अलटेयर एमुलेटर बनाया जो बाद के समय में एक inter printer के रूप में काम करने लगा था |

इंटरप्रेटर बनाने के कुछ ही समय बाद bill गेट्स और उनके दोस्तों को MITS के अल्बुकर्क स्थित ऑफिस में काम करने की इजाजत मिल गयी थी और उन्होंने अपनी मित्र मंडली का नाम माइक्रो -सॉफ्ट रखा और अपने पहले ऑफिस की स्थापना अल्बुकर्क में ही की 26 November,1976 को उन्होंने Microsoft का से एक  Company का पंजीकरण करवाया |

bill की यह कंपनी माइक्रो सॉफ्ट कंप्यूटर के ग्राहकों के लिए यह पहली पसंद बन गया था और वर्ष 1976 में Microsoft MITS पूर्ण रूप से आजाद संस्था के रूप में काम करने लगी bill गेट्स और उसके साथी एलन ने मिलकर computer programming language and software का काम अनवरत रूप से जारी रखा |

कुछ वर्षो के बाद माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने Albuquerque से अपना ऑफिस बंद कर Bellevue,राजधानी वाशिगठन डीसी में अपना नया ऑफिस खोला अपनी कंपनी की सफलता के लिए गेट्स और उनके साथियों ने निरंतर लग्न और मेहनत से अपना कार्य जारी रखा | कंप्यूटर programming के साथ-साथ गेट्स commarcial प्रोग्रम्म पर भी ध्यान देने लगे और उनके सोर्स कोड निकलने की कोशिश करते रहे ! स्वय और अपने साथियो द्वारा निकाले गये सोर्स कोड की गेट्स खुद समीक्षा करते थे!

Company आबीएम ने Microsoft के साथ मिलकर काम करने में रूचि दिखाई, और Microsoft से अपने पर्सनल कंप्यूटर के लिए बेसिक इंटरप्रेटर बनाने का निवेदन किया |

इस तरह कई शुरूआती परेशानियो को परास्त करते हुए गेट्स ने Seattle Computer Products नामक कंप्यूटर कंपनी के साथ गठबंधन किया जिसके बाद दोनों कंपनी ने एक ही लाइसेंस 86-DOS के साथ काम किया इसके बाद उन्होंने इसे IBM को $80,000 की कीमत पर PC-DOS के नाम से उपलब्ध कराया | यह Microsoft की कंप्यूटर जगत में पहली शुरुआत थी |

वर्ष 1981 को गेट्स को Microsoft का मुख्य चेयरमेन और निदेशक बनाया गया इसके बाद माइक्रो सॉफ्ट ने अपना पहला कंप्यूटर विंडो का सन्सकरण बाजार में उपलब्ध करवाया | 1975 से लेकर 2006 तक bill ने Microsoft के चेयरमेन पद रहते हुए बहुत ही अदभुत कार्य किया, उन्होंने इस दौरान Microsoft company के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए |

बिल गेट्स का विवाह व् आगे का जीवन (Bill Gates Personal Life and  marriage)

अपने व्यक्तिगत जीवन में bill गेट्स ने वर्ष 1994 में फ़्रांस की रहने वाली Melinda से शादी रचाई | शादी के दो वर्ष बाद ही Melinda ने जेनिफर कैथेराइन गेट्स को जन्म दिया इसके कुछ सालो बाद बिल गेट्स के दो और संताने हुई जिनके नाम क्रमश रोरी जॉन गेट्स तथा फोएबे अदेले गेट्स हैं |

Bill Gates Personal Life

अब बिल गेट्स अपने परिवार के साथ राजधानी वाशिंगटन के एक महगे घर में रहते हैं जिसकी अनुमानित कीमत 1250 लाख $ हैं |

बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की स्थापना और कार्य  (Rise of the Bill & Melinda Gates Foundation Charitable Work)

Bill Gates Personal Life

बिल गेट्स ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर वर्ष 2000 में एक बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की स्थापना की जो सभी के सामने अपने कार्य में पारदर्शिता के लिए विख्यात हैं | bill गेट्स का यह सगठन विश्व का सबसे बड़ा Charitable Foundation हैं|

यह फाउंडेशन ऐसे परोपकारी कार्य करता हैं और ऐसे कार्यो में दान देता हैं जिन पर सरकार कोई ध्यान नही दे पाती हैं जैसे कृषि, कम प्रतिनिधित्व वाले अल्पसंख्यक समुदायों के लिये कॉलेज छात्रवृत्तियां, एड्स जैसी बीमारियों के निवारण हेतु, इत्यादि |

इस सगठन ने वर्ष 2000में Cambridge University को 210 मिलियन डॉलर छात्रों को छात्रवृत्तियों के तोर पर दिए गये इसी वर्ष गेट्स ने 29 बिलियन डॉलर केवल परोपकारी कार्यों हेतु दान में दे दिए थे |

वर्ष 2006 में उन्होंने यह घोषणा की कि वह अब Microsoft में अंशकालिक रूप से कार्य करेंगे और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन में पूर्णकालिक रूप से कार्य करेंगे |

वर्ष 2008 में गेट्स ने Microsoft के दैनिक परिचालन प्रबंधन कार्य से पूर्णतया विदा ले ली परन्तु अध्यक्ष और सलाहकार के रूप में वह Microsoft में विद्यमान रहे |

Bill Gates Business Quotes in Hindi बिल गेट्स के बारे में रोचक तथ्य

  • विश्व की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर Company माइक्रोसॉफ्ट की नींव बिल गेट्स ने ही रखी |
  • bill गेट्स दुनिया के सबसे आमिर आदमी ही नही वे लगातार 11 वर्षो तक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहे |
  • bill गेट्स ने मात्र तेरह वर्ष की आयु में ही पहला कंप्यूटर प्रोग्राम टिक-टैक-टो लिख डाला था |
  • स्कुल में पढ़ते हुए ही उन्होंने कंप्यूटर प्रोग्राम बनाकर 4,200 डॉलर कमा लिए |
  • बिल गेट्स ने अपने अध्यापक से वायदा किया था कि वे 30 वर्ष की आयु तक करोड़पति बन जाएंगे और मात्र 31 वर्ष की आयु में उन्होंने अरबपति बनकर दिखाया |
  • बिल गेट्स ने दो किताबो की रचना भी की  जिनके नाम ये हैं  – The Road Ahead और Business @ The Speed of Thought |
  • बिल गेट्स पूरे अमेरिका का त्रण मात्र 10 वर्ष में उतार सकते हैं।
  • बिल गेट्स 6.5 करोड़ रुपए रोज खर्च करे तो भी अपनी पूरी संपत्ति को खर्च करने में इन्हें 218 साल लगेंगे।
  • गेट्स के दो बेटियां और एक बेटा है। हर बच्चे को माता पिता से केवल 10 मिलियन डॉलर मिलेंगे जबकि उनकी संपत्ति 72 बिलियन$ से भी ज्यादा है।
  • बिल हर वर्ष 6.4 करोड़ रूपए प्राॅपर्टी टैक्स के रूप में अदा करते है। जबकि हमारे अक्षय कुमार 18 करोड़ रूपए का इनकम टैक्स भरते है।
  • बिल के दिल में भारत के लिए विशेष स्थान है. वह यहां गरीबों के पुनरुत्थान के लिए चलाए जा रहे फाउंडेशन के कार्यक्रमों को देखने हर साल आते हैं|
  • भारत के सबसे महंगे क्रिकेट खिलाड़ी ms धोनी हैं. अगर वह अपना पैसा बिलकुल खर्च न करें तो उन्हें बिल गेट्स के बराबर पैसा इकट्टठा करने में 35,000 वर्ष लग जाएगें।
  • बिल गेट्स के घर का पता है 1835, 73 एवेन्यू एनई, मेडिना, वॉशिंगटन 98039.हैं |

टिप्पणी करे