Himesh Reshammiya Biography In Hindi | हिमेश रेशमिया का जीवन परिचय

Himesh Reshammiya Biography In Hindi– भारतीय फिल्म संगीतकार हैं, संगीत के अलावा उन्होनें कई हिंदी फिल्मों में अभिनय भी किया हैं. ये एक अच्छा सिंगर भी हैं, साथ ही कई टीवी कार्यक्रमों में जज और होस्ट की भी भूमिका निभाते हैं, हिमेश जी अपनें कैरियर में सफलता का श्रेय किंग्स ऑफ़ खान सलमान खान को देते हैं. ये कई बार स्वीकार कर चुकें हैं. मै आज जो भी हु. सलमान की बदौलत हु. बहुप्रतिभा के धनी हिमेश रेशमिया कों रॉक स्टार उपनाम से जाना जाता हैं, बॉलीवुड के अधिकतर अभिनेता उनकें अच्छे मित्र हैं, पाश्र्व शैली के इस संगीतकार को देश और दुनियाभर में करोड़ों लोग फॉलो करतें हैं |

संत पीपा जयंती

सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय

Himesh Reshammiya Biography In Hindi

(हिमेश रेशमिया का जीवन परिचय)

हिमेश का जन्म 23 जुलाई 1973 को भारत के मुंबईः शहर में हुआ था. वर्तमान में हिमेश रेशमिया की आयु (himesh reshammiya age ) 43 वर्ष हैं, आजकल ये गुजरात के भावनगर शहर में निवास करतें हैं. हिमेश को उनकें फ्रेंड्स और संगीत की दुनिया में कई अन्य नामों से पुकारते हैं. जिनमें हर, हिमेश, हिमेश भाई, म्यूजिकल हिट मशीन आदि हैं |

जैसा कि उपर बताया गया हैं, यह बहुप्रतिभा का इंसान हैं, जो एक संगीतकार होने के साथ-साथ फिल्म निर्देशक, प्रोडूसर,फिल्मों का कहानी लेखक , एक्टर और अच्छे संगीत गुरु हैं. कई वाद्य यंत्रो को बजाने में इन्हें महारत हासिल हैं, जिनमें गिटार, ढोल, तबला, ढोल, ढोलक और हारमोनियम मुख्य हैं. मध्यम वर्ग परिवार से आने वाले हिमेश 1990 के बाद से अब तक संगीत की दुनिया में सुर भर रहे हैं. जिन्होंने अधिकतर कार्य टी-सीरीज़ म्यूजिक & फिल्म डीस्तिब्यूटर में काम किया हैं |

Himesh Reshammiya Wife (हिमेश रेशमिया की पत्नीं)

हिमेश की पत्नीं का नाम कोमल रश्मियाँ हैं, जिनके एक बेटाः भी हैं. जिन्दगी के 22 वर्ष साथ निभाने के बाद हिमेश और कोमल के बिच तलाक हो चुका हैं, यह तलाक दोनों की सहमती से बाद्रा कोर्ट से लिया गया था. हालाँकि किस वजह से इन्होने यह निर्णय लिया हैं. इस पर अभी तक कोई सार्वजनिक टिप्पणी नही की हैं.

मिडिया की खबरों की माने तो हमेश और सोनिया कपूर के बिच कोई खिचड़ी पकने की खबरें तूल पकड रही थी. कहा जा रहा हैं. तलाक के बाद सोनिया और हिमेश एक हो सकतें हैं, इस विषय पर कोमल ने अपनी सफाई देते हुए कहा था- कोमल का इस फैसले में कोई रोल नही हैं. हम दोनों एक दुसरे का सम्मान करते हैं. यह निर्णय हमने अपनी इच्छा से लिया हैं.

वहीं सोनिया का एक बयान जो इन दोनों की नजदीकियों को बया करता हैं ‘‘हिमेश का परिवार मेरा परिवार है और मैं उन्हें प्यार करती हूं.’’ तलाक के बाद भी कोमल और हितेश एक ही अपार्टमेन्ट में रहेगे |

पिछले वर्ष दिसम्बर में तलाक के समय हिमेश-कोमल के एक बेटा (himesh reshammiya son) हैं जिनका नाम स्वय हैं |

Himesh Reshammiya Movies हिमेश रेशमिया की फिल्में)

हिमेश ने टीवी स्क्रीन से लेकर फिल्म और जी टीवी के तेरा सुरूर”, ” झारा झूम झूम”, ” झलक दिखलाजा “, “शाकलक बूम बूम”, “हुक्का बार”, “चालो ना नैनो से”, ” तंदूररी नाइट्स ” जैसे सुपरहिट शो में काम कर चुकें हैं, हिंदी सिनेमा में उनकीं पहचान एक सुपर हिट सिंगर के रूप में रही. हालाँकि हिमेश फिल्म अभिनेता के रूप में भी अपनी किस्मत आजमा चुकें हैं, मगर उतना नही कर पाए जिससे कोई फिल्म लोगों के दिलों पर राज कर सके . हेमू अच्छे अच्छे संगीत निर्देशक हैं. इन्होने संगीत निर्देशन से पूर्व टीवी शो निर्माता के रूप में काम किया | 

हिमेश रेशमिया की फिल्मों की सूची

  • तेरा सुरूर  (2016)
  • कर्ज (2008)
  • आप का सुरूर (2008)
  • द एक्सपोज (2014 )
  • खिलाड़ी 786 (2012)
  • कजरारे (2010)
  • दमादम (2011)
  • रेडियों (2009)
  • न्यू लव स्टोरी ( 2013)
  • शॉर्टकट रोमियो (2013 )
  • ए स्टार इज किल्ड (2012)
  • तेरे बिन जिया नहीं जाए (2010)
  • मुड़ मुड़ के ना देख मुड़ मुड़ के

Himesh Song Name (हिमेश रेशमिया के गाने )

हिमेश के गानों की सूचि बेहद लम्बी हैं, इन्होने इन गानों के अतिरिक्त जी टीवी के कार्यक्रम सा रे गा मा पा चैलेंज में जय माता दी लेट्स रॉक हाउस’ टीम के मुख्य लीडर और जज रह चुकें हैं, स्टार प्लस टीवी चैनल के प्रसिद्ध टीवी शो ग्रैंड फ़िनले में भी जज का करदार निभाते हैं. इनके अतिरिक्त हिमेश रियलिटी शो सुर,जो जीता वोही सुपरस्टार में भी जज की भूमिका अदा कर चुकें हैं. यहाँ आपकों हेमू के सोंग्स वर्षवार सूचि दे रहे हैं |

हिमेश सोंग्स लिस्ट

  • नैना रे (2012)
  • आप से मोसिकी (2016)
  • एक हसीना थी (2010)
  • मेनू कहन दे (2016)
  • तू याद ना आये ऐसा कोई दिन नही (2006)
  • आप की कोशिश (2005)
  • झलक दिखलाजा (2006)
  • तेरा मेरा मिलना (2007)
  • आशिक बनाया आपने (2005)
  • एक नंबर (2016)
  • हुक्का बार (2012)
  • तेरिया मेरिया (2010)
  • समझाओ ना (2005)
  • झूठ नही बोलना (2007)
  • तेरी याद (2012)
  • पो पो (2015)

Himesh Reshammiya Date of Birth & Information (हिमेश रेशमिया के बारे में )

हिमेश रेशमियां एक भारतीय संगीत निर्देशक, पार्श्व गायक और अभिनेता हैं। विपिन रेशमियां और मधु रेशमियां हैं, बचपन में ही इन्होने अपनें बड़े भाई को कार दुर्घटना में खो दिया था. तब मात्र 10 वर्ष के थे. हेमू को बचपन में ही संगीत से प्रेमी था. पिताजी विपिन रेशमियां जी की इच्छा पर इन्होने दूरदर्शन के अहमदाबाद चैनल से काम करना आरम्भ किया. तब ये 15-16 साल के थे.

फिल्मों में हिमेश और सलमान की जोड़ी हिट रही हैं, हेमू सलमान को अपना आदर्श मानते हैं. सलमान की सुपरहिट फिल्म प्यार किया तो डरना क्या ‘ इस फिल्म में हेमु ने संगीत दिया. जो उनकी पहली हिंदी फिल्म थी. वर्ष 2003 में सलमान के साथ ही इन्होने तेरे नाम फिल्म में संगीत निर्देशन का कार्य किया |

टिप्पणी करे