Latest And New Mental Ability Questions In Hindi For Each Class Students

Latest And New Mental Ability Questions In Hindi For Each Class Students

Latest And New Mental Ability Questions In Hindi For Each Class Students: किसी भी कॉम्पीटिशन एग्जाम या क्लास टेस्ट में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए  Mental Ability (मानसिक योग्यता ) पर अच्छी पकड़ और समझ ही अच्छे प्राप्तक प्राप्त करने का तरीका होता हैं.Mental Ability Questions को हल करने के लिए सवाल के पीछे छुपे तथ्य को पहचानना जरुरी हैं.मानसिक योग्यता के सवाल बाहर से देखने में बेहद सख्त और उलझे हुए दीखते हैं |

यदि उनके लोजिक को पकड़ा जाए तो बेहतर तरीके से उनको हल किया जा सकता हैं.मानसिक योग्यता का स्तर आपकी क्लास पर निर्भर न करके वो आपके मानसिक परिपक्वता और तीक्ष्णता की परख करता हैं…लीजिए आपके लिए पेश हैं कुछ मानसिक योग्यता के अनसुलझे सवाल जिन्हें बिना उतर देखे उसके उतर पता करने की कोशिश करे

Latest And New Mental Ability Questions In Hindi For Each Class Students

इस श्रखला में खाली स्थान की जगह कौनसा शब्द आएगा ??

चिकित्सक:उपचार:: न्यायधीश: ??

A.निर्णय

B.अदालत

C.वकील

D.दंड

राजू पूर्व दिशा में 15 किमी गया,फिर बाए मुड़कर 5 किमी चला,फिर बाए मुड़कर 15 किमी चला | अब बताएये राजू अपने आरम्भिक स्थान से कितनी दुरी पर हैं ||

A.30 किमी

B.35 किमी

C.15 किमी

D.5 किमी

नेहा ने एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए कहा कि,इस व्यक्ति की पत्नी मेरे दादाजी के पोते की माँ हैं,बताइए नेहा का उस व्यक्ति से क्या रिश्ता हैं.

A.बेटी

B.माँ

C.भतीजी

D.पत्नी

यदि किसी खास कोड संख्या को POST को 5927 और STORM को 27913 में लिखते हैं तो इसी कोड भाषा में MOTORS को कैसे लिखा जाएगा ??

A.392953

B.391752

C.379152

D.391752

इस अंक श्रखला में खाली जगह पर कौनसा आप्शन आएगा ??

5,40,160,320,??

A.780

B.640

C.320

D.540

जो सम्बन्ध योगी आदित्यनाथ का उतरप्रदेश से हैं वही कैप्टिन अमरेन्द्र सिंह का किस राज्य से हैं ?

A.उतराखंड

B.हरियाणा

C.पंजाब

D.राजस्थान

बताए गये आप्शन में से पूछे गये स्थान पर कौनसा विकल्प आएगा??

DGE,ILJ,NQO,??

A.SUT

B.SVT

C.SVU

D.RVT

ANSWER KEY

निर्णय,5 किमी,बेटी,397912,320,पंजाब,SVT

एक कार्यालय में एक दोपहर को एक पात्र आता हैं.जिन्हें अगले दिन सम्बन्धित शाखा को दिया जाता हैं.सम्बन्धित शाखा उस पत्र को अगले दिन सम्बन्धित अधिकारी को सुपुर्द करती हैं.जो उस दिन यानि शुक्रवार को उसका निस्तारण करता हैं.बताइए वो पत्र किस दिन कार्यालय को प्राप्त हुआ था?

A.सोमवार

B.लास्ट विक शनिवार

C.मगलवार

D.बुधवार

सही उतर -बुधवार को

यदि पुस्तक को घड़ी कहे ,घड़ी को बैग कहे बैग को शब्दकोश कहे,और शब्दकोश को खिड़की कहे,तो पुस्तक ले जाने के लिए किसे उपयोग में लेगे |

A.बैग

B.घड़ी

C.शब्दकोश

D.पुस्तक

सही उतर-शब्दकोश (क्युकि बैग को शब्दकोश कहा हैं |)

पुस्तक का जो सम्बन्ध पाठ से हैं वही ड्रामा (नाटक) का किससे हैं |

A.कहानी

B.द्र्श्य

C.पटकथा

D.थियेटर

सही उतर-द्रश्य

टिप्पणी करे